केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने की भारी जीत दर्ज
केदारनाथ विधानसभा में हमें मिली जीत, जनता की जीत है : मुख्यमंत्री
केदारनाथ। । केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भारी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को इस उपचुनाव में 23,814 मत प्राप्त हुए है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को केदारनाथ की जनता ने 18,192 मत दिए है। यानी भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कुल 5,622 मतों से विजयी हुई हैं. भाजपा प्रत्याशी के चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार को नमन करते हुए केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र के नतीजे भी सामने आए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो काम हो रहे हैं, महाराष्ट्र की जनता ने उसको सराहा है. सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगाई है. पहले हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनी थी और अब महाराष्ट्र में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है। पीएम ने देश और दुनिया के अंदर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. प्रधानमंत्री बनने के बाद केदार घाटी में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य शुरू किए गए. केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई ।ऐसे में केदारनाथ उपचुनाव की जीत, विकास की जीत है, सनातन की जीत है और केदारनाथ क्षेत्र की जनता के साथ पूरे उत्तराखंड के जनता की जीत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार जो काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए जो काम किए हैं, वो जीत एक बड़ा फैक्टर रहा है. प्रधानमंत्री के बनने के बाद उत्तराखंड राज्य में 2 लाख करोड़ की योजनाएं आई हैं. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम चल रहा है. चारधाम ऑल वेदर रोड बन रही है. केदारनाथ धाम दिव्य और भव्य केदार बन रहा है. प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर, सड़कों का नवनिर्माण समेत प्रदेश में जो तमाम ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, उसी का नतीजा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिस तरह से कम कर रहे हैं, जनता ने उसी को प्राथमिकता दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया धन्यवाद
देहरादून। बाबा केदार को प्रणाम करते हुए मैं, आप सभी के माध्यम से केदारनाथ विधानसभा की देवतुल्य और राष्ट्रवादी जनता को भारतीय जनता पार्टी से हमारी लोकप्रिय उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं।
केदारनाथ विधानसभा में हमें मिली ये जीत जनता की जीत है, हमारी ये जीत संगठन की जीत है, हमारी ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत है, हमारी ये जीत मोदी की जीत है, हमारी ये जीत विकास की जीत है, हमारी ये जीत राष्ट्रवाद की जीत है और हमारी ये जीत सनातन की जीत है।
इतना ही नहीं हमारी ये जीत क्षेत्रवाद की हार है, हमारी ये जीत जातिवाद की हार है और हमारी ये जीत मुझ पर और मेरी सरकार पर विपक्ष द्वारा लगाए गए झूठे और बेबुनियाद इल्जामों की भी हार है।
हम केदारनाथ विधानसभा सहित समस्त उत्तराखंड में विकास की अलख जगाने का अपना कार्य इसी प्रकार जारी रखेंगे और उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प को पूर्ण करने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।