आकाशवाणी पर पहली बार हुआ चार धाम यात्रा का सजीव प्रसारण

– चारधाम यात्रा के कार्यक्रम वेव्स ओटीटी प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है

देहरादून : आकाशवाणी द्वारा पहली बार उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा का सजीव प्रसारण किया गया है। आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा आकाशवाणी देहरादून के सौजन्य से उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा की व्यापक कवरेज की जा रही है।
चारधाम यात्रा कवरेज टीम के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार और सहायक निदेशक कार्यक्रम श्री अभिनय श्रीवास्तव ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण 29 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया।
आकाशवाणी देहरादून केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती मंजुला नेगी ने बताया कि ये आकाशवाणी देहरादून के लिए एक ऐतिहासिक प्रयास था कि पहली बार चारधाम के कपाट खुलने का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने का सीधा आंखों देखा हाल सफलतापूर्वक प्रसारित किया जा चुका है ।
2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर आकाशवाणी से सजीव प्रसारण किया जाएगा।मीडिया टीम में श्रीयुत श्रीकृष्ण,अर्जुन रावत और अनिल चंदोला शामिल हैं।
बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। इस समारोह का बद्रीनाथ धाम से विनय ध्यानी, अभिनव पांडे,और डॉ कृपाल भंडारी लाइव कमेंट्री करेंगे।
चारधाम यात्रा कवरेज टीम में दिल्ली, जयपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, आगरा, देहरादून आदि केंद्रों के कार्यक्रम और तकनीकी विभाग के अधिकारी और कर्मियों को शामिल किया गया है।
चारधाम उत्तराखंड के इस राष्ट्र व्यापी प्रसारण को ओटीटी वेव प्लेटफॉर्म,आकाशवाणी दिल्ली के नेशनल नेटवर्क, ऑफिशियल यू ट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग,आराधना चैनल और मोबाइल ऐप न्यूज ऑन एयर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
चारधाम उत्तराखंड की ताजा अपडेट, और व्यवस्थाओं से जुड़ी हर गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम और रेडियो रिर्पोट का प्रसारण क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आकाशवाणी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शीतकालीन यात्रा मुखवा पहुंचकर उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को ख्याति दिलाने में योगदान दिया है।

By admin

You missed

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश को आतंकवाद के विरुद्ध देश के दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आज का राष्ट्र के नाम संबोधन प्रत्येक भारतीय के मन में गर्व और आत्मविश्वास का संचार करता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार से पाकिस्तान द्वारा दी जाने वाली परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है, वह नए भारत की वैश्विक स्थिति को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियानों से यह सिद्ध होता है कि भारत अब किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की वीर भूमि के लोग राष्ट्र की रक्षा और समृद्धि के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन न केवल हमारी सुरक्षा नीति को स्पष्ट करता है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर देश की रक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।