ओ. एल. एफ. की अनुभागीय रस्साकशी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ओएलएफ के महाप्रबंधक श्री तरूण खट्टर ने शुभारंभ किया
ओ. एल. एफ. की अंर्तअनुभागीय रस्साकशी प्रतियोगिता के फाइनल एचआरएम ने जीता।
मुकेश सिंह तोमर
देहरादून। 3 मई को देहरादून के कार्य समिति ओ. एल. एफ के तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर अनुभागीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए देहरादून के ओएलएफ के महाप्रबंधक श्री तरूण खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर खेल सचिव जयपाल सिंह नेगी ने ओएलएफ देहरादून के महाप्रबंधक श्री तरूण खट्टर को पुष्प गुच्च देकर सम्मानित किया। एक दिवसीय अंतर अनुभागीय रस्साकशी टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आयोजन में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सारे मैच नॉकआउट थे। रस्साकशी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एचआरएम अनुभाग और ऑप्टिकल अनुभाग के बीच खेला गया। जिसमें कड़ा मुकाबला करते हुए एचआरएम अनुभाग विजयी रहा।
ओएलएफ देहरादून के महाप्रबंधक श्री तरूण खट्टर ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन को करवाने पर जोर दिया जाएं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में इस प्रकार के खेल आयोजन से नवीन ऊर्जा का संचार बढ़ता है। उनमें गुणों परस्पर सहयोग, समन्वय, लक्ष्य प्राप्ति हेतू संघर्ष जैसे गुणों का विकास होता है। इस मौक पर उप महाप्रबंधक श्री दिग्विजय सिंह राणा और पी.के. मौर्य कार्य प्रबंधक उपस्थित भी रहे।
खेल सचिव जयपाल सिंह नेगी ने ओएलएफ के सभी सम्मानित खिलाड़ियों और दर्शकों का रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लेने और उसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। अनुभागीय रस्साकशी प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका ओएफडी के श्री फारूक हुसैन ने निभाई जो अंर्तराष्ट्रीय स्तर के रैफरी है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य सहयोगी सदस्य श्री विनय मित्तल, श्री सुनिल कुमार प्रधान इंप्लाइज यूनियन ओएलएफ,सचिव कार्य समिति श्री विजय रावत ने अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी से निभाया। इस अवसर श्री सुरेन्द्र पाल, श्री विजय राणा, श्री रतनदीप, श्री दीपक रावत, श्री माया सिंह, श्री शमशेर थापा, नितिन आदि लोगों ने सहयोग किया।